नीमकाथाना। निकटवर्ती ग्राम सिरोही स्थित राजकीय बालूराम चिकित्सालय में गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक झड़ाया के पास स्थित ढाणी के 32 वर्षीय युवक की अस्पताल में मौत हो गई। युवक की 20 अप्रैल को जांच कोरोना पॉजिटिव आई थी। युवक आठ दिनों से खांसी सर्दी जुखाम से बीमार था। सिरोही पीएचसी के डाॅक्टर से चार दिन से ईलाज चल रहा था। इलाज में आराम नहीं मिलने के बाद उदयपुरवाटी में ईलाज चला। गुरूवार सुबह कांवट से दवाई लेकर घर पहुंचे। उसके बाद अचानक सिर दर्द और चक्कर आकर बेहोश हो गया। परिजन बेहोशी की हालत में उसे सिरोही के राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही इनकी मोत हो चुकी थी। इसकी सुचना पुलिस को दी गई। पचलंगी पुलिस मोके पर पहुची। डाॅक्टर सुनील यादव ने बताया कि इनकी 20 अप्रैल को जांच कोरोना पॉजिटिव आई थी। परिजनों व शव को पीपीई कीट पहनाकर शव को लेकर सीधे शमसान घाट पहुचे और दाह संस्कार किया गया।
सिरोही अस्पताल में ईलाज के लिए लेकर आए युवक की मौत, दो दिन पूर्व आया था पॉजिटिव
April 22, 2021
0