पाटन (बबलू सिंह यादव)कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीकर जिले से लगती हरियाणा सीमा पर पुलिस चैक पोस्ट स्यालोदडा में पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी राजकुमार बांयला एवं पंचायत समिति के प्रधान सुवा लाल सैनी लगातार सतर्क दिखाई दे रहे है। प्रधान सुवालाल सैनी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी राजकुमार बाँयला सीमा पर पंहुच कर औचक निरीक्षण कर वहां पर बाहर से आने वाले वाहनों की स्थिति जानी और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। प्रधान सुवालाल सैनी ने गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने को कहा जिससे कि बाहरी राज्यो से आने वाले नागरिको में कोई भी बिना नेगेटिव जाँच रिपोर्ट के सीमा में प्रवेश नही करे एवं चैक पोस्ट पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा जहाँ अन्य राज्यो से आने वाले वाहनों को बिना जाँच के सीमा में प्रवेश नहीं होने दिया जाये। पुलिस चौकी डाबला के स्टाफ की तरफ से वीकेंड कर्फ्यू व सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसके लिए डाबला चौकी स्टाफ लगातार सख्ती बरत रहा है यदि कहीं पर गाइडलाइन की अवहेलना हो रही है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाकर बिना मास्क और अनावश्यक घूमने वालो के चालान बनाये जा रहे है। पुलिस चौकी डाबला इंचार्ज हेडकांस्टेबल प्रभुदयाल ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालो और मास्क न लगाने वाले 10 लोगों के स्यालोदडा और डाबला स्टेशन बाजार में क्षेत्र के लोगों का चालान किया गया तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को कहा । स्यालोदडा चैक पोस्ट पर निरीक्षण के दौरान डाबला चौकी इंचार्ज नत्थू राम गुर्जर,मनोहर,शंकर , एडवोकेट रामलखन शर्मा, रामकुमार यादव, उपसरपंच बिहार, कृष्ण गुर्जर श्यामपुरा मौजूद रहे ।
अतिरिक्त विकास अधिकारी एवं पाटन प्रधान ने हरियाणा बॉर्डर का निरीक्षण किया
April 25, 2021
0