उपखंड क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में रातभर बिकती शराब, शराब कारोबारी नहीं कर रहे है गाइडलाइन की पालना
April 30, 2021
0
नीमकाथाना/पाटन। उपखंड क्षेत्र में रात रात भर शराब की दुकानें खुली रहती है शराब की बिक्री होती रहती है। परंतु शराब की दुकान संचालकों को आबकारी एवं प्रशासन का कोई भय नहीं रहता, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इनको प्रशासन एवं आबकारी विभाग का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। नीमकाथाना में शट्टर बंद करके पीछे से चोरी छुपे शराब बेच रहे है। वहीं ग्राम पंचायत रामपुरा बेगा की नांगल निवासी एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि रामपुरा बेगा की नांगल बस स्टैंड पर आबकारी विभाग से स्वीकृत शराब की दुकान रात रात भर खुली रह कर शराब की बिक्री कर रही है जो नियम अनुसार गलत है। ग्रामीणों ने इस शराब की दुकान को हटवाने की मांग स्थानीय प्रशासन, स्थानीय विधायक एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को की थी परंतु अभी तक ना तो इस शराब की दुकान को हटाया गया एवं नाही ग्रामीणों की पीड़ा को समझा गया। जिसके चलते शराब संचालकों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उनको प्रशासन तक का भय नहीं है और रात रात भर शराब की दुकान खोलकर बिक्री करने में लगे हुए हैं जिसके चलते बस स्टैंड पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है एवं आए दिन गांव में तथा बस स्टैंड पर भय का माहौल बना रहता है। यादव ने चेतावनी दी है या तो विभाग कार्रवाई करें अन्यथा मजबूर होकर ग्रामीणों को इस दुकान के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।