नीमकाथाना। क्षेत्र के माकड़ी फाटक के पास बीए सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रही छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की जानकारी सामने आई है। नीमकाथाना कपिल अस्पताल में लड़की की मौत की सूचना के बाद परिजन पहुंचे जहां कोटपुतली के नजदीक ग्राम बसई के सरपंच सत्यवीर मीणा ने बताया कि ट्रेन से दुर्घटना में जिस लड़की की मौत हुई है वो भालोजी गांव तहसील कोटपुतली की रहने वाली है। यह लड़की कोटपुतली में कोचिंग कर रही थी और इसका ननिहाल डाबला है और यह कह रही थी कि मैं मेरे ननिहाल में ही रहूंगी और वहीं पर कोचिंग करूंगी जिसके बाद आज यह घर से चली जिसके बाद ट्रेन से दुर्घटना होने के बाद हमें यह सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद हम एवं भालोजी ग्राम सरपंच कृष्ण कुमार भी परिजनों के साथ राजकीय कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना पहुंचे। सदर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेन की चपेट में आने से बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की मौत
April 04, 2021
0