नीमकाथाना। पाटन पुलिस को विगत फरवरी माह में जिलों गांव में फर्जी वाणिज्यकर अधिकारी बन दुकानदारों से रुपए ऐंठने के मामले में सफलता हासिल हुई। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे एसआई महावीर सिंह, श्रवण कुमार, धर्मवीर, राजेन्द्र कुमार को शामिल किया गया। थानाधिकारी नरेंद्र बढ़ाना ने बताया कि परिवादी भवानी सिंह पुत्र गिरधारी सिंह निवासी जिलों ने 14 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि करीब साढ़े छः बजे से सात बजे के बीच बोलेरो गाडी मे तीन व्यक्तियों ने वाणिज्य कर विभाग की प्लेट लगाकर अवैध वसूली कर ले गए। उन्होंने भवानी सिंह जीलो से 1500, प्रकाश से 2500 तथा कालूराम सैनी से 10000 रूपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने धारा 420, 170, 406, 120बी भादस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। टीम ने चूरू जिला प्रकरण में वांछित अभियुक्त निरुद्ध होने पर न्यायालय जेएम नीमकाथाना से प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर मुकेश कुमार पुत्र हरिश उर्फ हरिनारायण निवासी गोपी हरियाणा, संजय पुत्र सीताराम निवासी देवराला भिवाणी हरियाणा और मनीष पुत्र धर्मपाल पायला हिसार हरियाणा को चुरू कारागाह के बाद पूछताछ में बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को श्रीमाधोपुर मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया। तीनों आरोपी बदमाश किस्म के होने से अन्य वारदात खुलने की संभावना है।
पाटन पुलिस ने फर्जी वाणिज्यकर अधिकारी बन रुपए ऐंठने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
April 21, 2021
0