नीमकाथाना/पाटन(बबलू सिंह यादव)। तलवार से केक काटने व हवाई फायर कर दहशत फैलाने के मामले में पाटन पुलिस ने तीन अभियुक्तों समेत गिरफ्तार कर अवैध देशी कट्टा व तलवार बरामद की है। पाटन थानाधिकारी ने बताया कि पाटन कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामपुरा की नदी में में दिनांक 1 अप्रैल को जन्मदिन पार्टी पर काफी संख्या में लडको को इकठा कर तलवार से केक काटने तथा हथियार से फायर कर दहशत फैलाते हुये कुछ बदमाश लडकों का वीडियो वायरल हुआ था। जिसको लेकर जिन पर पुलिस अधीक्षक सीकर ने सख्त से सख्त कार्यवाही के आदेश प्रदान किये थे। वीडियो आने के बाद थाना पाटन ने धारा 3/25(6), 3/27, 4/25, 5/25, आर्म्स एक्ट एवं 505(1)(ख), 336 आईपीसी में दर्ज किया जाकर आरोपीगणों की तलाश हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया और आस पास के थाना क्षैत्रों में तलाश कर लगातार पीछा किया तथा मुखवीर की सूचना पर खातनोडी हनुमानजी मंदिर के पीछे पहाडियों में टीम ने पीछा कर दस्तयाब कर रूपचन्द गुर्जर पुत्र सुणाराम गुर्जर निवासी ढाणी हजारी लहंग तन रामपुरा, रोहित पुत्र ज्ञानचन्द यादव जाति अहिर निवासी ढाणी भामसरा की तन रामपुरा, पवनसिंह पुत्र दिलीपसिंह राजपूत निवासी कोला की नांगल को गिरफ्तार कर हथियार एक देशी कटटा 315 बोर मुल्जिम पवन सिंह के कब्जे से, एक तलवार लम्बाई 02 फिट 18 सेमी फल की लम्बाई 02 फिट 08 इंच हत्थे की लम्बाई 10 सेमी मुल्जिम रूपचन्द के कब्जे से बरामद किये है। पाटन पुलिस अभियुक्तगणों से अन्य अभियुक्तों के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है तथा जन्मदिन पार्टी में शामिल अन्य सहयोगियों पर शिघ्र सख्त कार्यवाही की जावेगी ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस नही कर सके। जिला पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा प्रकरण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियारो की बरामदगी हेतु प्राप्त आदेशो की पालना मे रतन लाल भार्गव अति. पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना व गिरधारी लाल शर्मा पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन मे नरेन्द्र कुमार थानाधिकारी पाटन के नेतृत्व मे हरिराम हैड कानि, जगरूपसिंह, राजेन्द्र प्रसाद कानि, मुकेष कुमार एक विशेष टीम गठित की गई।
तलवार और हथियारों से जन्मदिन मनाना पड़ा मंहगा, पाटन पुलिस ने की कार्यवाही, तीन आरोपी गिरफ्तार
April 04, 2021
0