पाटन (बबलू सिंह यादव)पंचायत समिति पाटन के प्रधान सुवालाल सैनी एवम् अतिरिक्त विकास अधिकारी राजकुमार बाँयला ने आज रविवार को ग्राम पंचायत जीलो,श्यामपुरा,स्यालोदडा, डाबला ,बिहारीपुर के टीकाकरण केन्द्रो का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखी एवं 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के नागरिको को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए बीएलओ और जन प्रतिनिधियों को घर घर जाकर इसके लिए प्रेरित करने को कहा जिससे टीकाकरण को बढ़ाया जा सके। इस दौरान प्रधान सुवालाल सैनी ने टीकाकरण केन्द्रो पर नागरिको को उचित दुरी बनाएं रखने एवं मुंह पर मास्क लगाने की अपील की। स्यालोदडा सरपंच एडवोकेट अनिल शर्मा एवं वार्ड पंच एडवोकेट महेंद्र सैनी केंद्र पर उपस्थित मिलने पर उनकी प्रशंसा की गई , साथ ही हरियाणा बॉर्डर पर स्यालोदडा चैक पोस्ट पर लेब टेक्निशियन मनोज यादव एवं अमीचन्द यादव से बाहर से आने वाले नागरिको की कोरोना रिपोर्ट एवं 14 दिन के क्वारन्टाइन होने के शपथ पत्र के बारे में जानकारी ली।वहीं प्रधान सैनी ने टीकाकरण हेतु बिहार से जीलो के लिए स्वयं के स्तर पर गाड़ी की व्यवस्था करवाई ।
इस दौरान प्रधान के साथ रामलखन शर्मा, रामकुंमार यादव उपसरपंच बिहार, हंसराज यादव मौजूद रहे ।