पाटन (बबलू सिंह यादव )थानांतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरा बेगा की नांगल के बस स्टैंड पर आबकारी विभाग द्वारा स्वीकृत शराब की दुकान संचालित होने से वहां के आम नागरिक खासा परेशान हो रहे हैं जिसको लेकर ग्राम पंचायत रामपुरा बेगा की नांगल के सरपंच एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शराब की दुकान हटवाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि शराब की दुकान के नजदीक ही सूरज शिक्षण संस्थान स्थित है तथा विशाल श्याम बाबा का मंदिर है ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों को भी तथा मंदिर में जाने वाले महिलाओं को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि बस स्टैंड पर शराब पीने वाले लोगों का तांता लगा रहता है। वही शराब की दुकान से कुछ दूरी पर ही पानी की टंकी बनी हुई है जिससे ग्राम की महिलाएं पानी लेकर जाती है परंतु शराब पीने वाले लोग पानी की टंकी के पास में ही बैठकर टंकी से पानी लेते रहते हैं ऐसे में महिलाओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत रामपुरा बेगा की नांगल, ग्राम पंचायत दलपतपुरा एवं ग्राम पंचायत मोठूका की आबकारी विभाग द्वारा एक ही दुकान स्वीकृत है परंतु इस दुकान के अंतर्गत कई अवैध ब्रांचे भी संचालित हो रही है जिसको लेकर ग्राम पंचायत मोठूका के सरपंच लीलाराम योगी ने भी मोठूका में चल रही अवैध ब्रांच को हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने आबकारी आयुक्त उदयपुर, जिला आबकारी अधिकारी सीकर, जिला कलेक्टर सीकर को भी ज्ञापन भेजकर शराब की दुकान को हटवाने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन आज ग्रामीणों ने पाटन नायब तहसीलदार को सौंपा जिसमें रामपुरा बेगा की नांगल के सरपंच सतपाल यादव, मोठूका ग्राम पंचायत के सरपंच लीलाराम योगी, कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर सुरेश यादव, वार्ड पंच मनीष कुमार सैन उपस्थित रहे।
बस स्टैंड पर संचालित शराब की दुकान को हटवाने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा।
April 06, 2021
0