नीमकाथाना। शहर में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आया। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को दो दुकानों को सीज किया गया इसके साथ ही चार व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया यह व्यापारी चोरी छिपे दुकान खोल कर सामान बेच रहे थे। वहीं प्रशासन की ओर से व्यापारियों व आमजन को सख्त हिदायत दी गई है। जो भी व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन ढिलाई को देखते हुए दूसरे दिन और प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की गई। प्रशासन की ओर से बेवजह घूमने वालों एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई जिनमे दो दुकानों को सीज किया तो वही 4 व्यापारियों को गिरफ्तार किया। उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना की सख्ती से पालना करवाने के लिए एंटी कोविड टीम में 25 सदस्यों की टीम बनाई गई है। प्रशासन द्वारा शहर का दौरा किया गया। इसके साथ ही पुलिस जवानों के साथ एंटी कोविड के सदस्य तैनात किए गए हैं जो भी राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान तहसीलदार सतवीर यादव पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा,कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी सहित एन्टी कोविड टीम के सदस्य के साथ पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
शहर में चोरी छिपे दुकान खोलकर सामान बैचने वालों के खिलाफ एसडीएम ने की कार्रवाई, दो दुकान को सीज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया
April 20, 2021
0