पाटन (बबलू सिंह यादव)पाटन थाने के नवनियुक्त थानाधिकारी बृजेश कुमार तंवर ने अपनी पुलिस टीम के साथ हसामपुर गांव का दौरा कर क्वार्नटाइन किए हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत हसामपुर के सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तंवर ने गांव की स्थिति से अवगत कराया और आश्वासन दिया की ग्राम में सही व्यवस्था बनी हुई है और आगे भी बनी रहेगी। ग्रामवासी कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक हैं व सावधानी बरत रहें हैं और प्रशासन का भी सहयोग कर रहें हैं।सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह तंवर ने थाना प्रभारी व उनकी पूरी टीम का उनके काम व सहयोग के लिऐ आभार व्यक्त किया।
नवनियुक्त थानाधिकारी ने किया हसामपुर गांव का दौरा
April 25, 2021
0