नीमकाथाना। ग्राम स्यालोदङा में करीब 3 दिन से टंकियों में पानी नहीं आने के कारण ग्रामवासी परेशान हो रहे हैं। गांव के घनश्याम शर्मा व रामनिवास जांगिड़ ने बताया कि करीब 3 दिन से टंकियों में पानी नहीं आ रहा इस कारण पीने के पानी की समस्या खड़ी हुई है करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर हैंड पंप से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। ओम प्रकाश शर्मा का कहना है की गांव में एक बड़ी पानी की टंकी बनी हुई है जिससे पूरे गांव की छोटी टंकीयों में पानी सप्लाई किया जाता है लेकिन पंप संचालक की लापरवाही के चलते कई रोज तक भी समय पर पानी नहीं आ पाता। ग्राम पंचायत सरपंच अनिल शर्मा का कहना है कि बोरवेल में पानी कम होने के कारण पानी की किल्लत हो रही है जल्द ही दूसरे बोरवेल को इस लाइन में जुड़वा दिया जाएगा जिससे कि पानी की समस्या का समाधान किया जा सके
स्यालोदडा में तीन दिन से टंकियों में पानी नहीं आने से ग्रामवासी परेशान
April 18, 2021
0