नीमकाथाना। मोदी मार्केट स्थित एसबीआई बैंक के बाहर लगे बैंक एटीएम कैबिन में शॉर्ट सर्किट से पूरी तरह जलकर खाक हो गया।गनीमत रही कि दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना पर एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, थानाधिकारी राजेश डूडी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। मंगलवार को करीब 5:30 बजे एसबीआई बैंक के बाहर लगे एसबीआई बैंक के एटीएम में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के बाद बैंक में अचानक धमाका हुआ तो बैंक कर्मियों ने बाहर आकर देखा तो एटीएम कैबिन में आग लग रही थी। बैंक कर्मियों ने अग्निशामक यंत्र द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग ने अपना विकराल रूप ले लिया था जिसके चलते बैंक प्रशासन ने नगर पालिका दमकल को सूचना दी। दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ,उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल तहसीलदार सतवीर यादव के मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बैंक मैनेजर रजत सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई टेंशन लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से अचानक बैंक में धमाका हुआ बाहर आकर देखा तो एटीएम में आग लग गई थी मौके पर कर्मचारी पहुंचे और अग्निशमन यंत्र द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग अधिक होने के चलते नगर पालिका दमकल को सूचना दी गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। कैबिन में लगे एटीएम मशीन, पासबुक मशीन, प्रेशर मशीन पूरी तरह जलकर राख हो गई। वही नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम पर आग की सूचना प्राप्त हुई जिस पर दमकल के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर कर्मचारियों द्वारा काबू पाया गया। वहीं घटना को लेकर बैंक कर्मचारी दहशत में आ गए। आग बुझाने के बाद बैंक कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। घटना पर लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
एसबीआई बैंक एटीएम कैबिन में तेज धमाके के साथ लगी आग, शॉर्ट सर्किट से तीन मशीन सहित कैबिन जलकर खाक, बड़ा हादसा टला
April 20, 2021
0