पाटन (बबलू सिंह यादव)थानातर्गत ग्राम पंचायत डोकन के राजस्व ग्राम भीतरो के पहाड़ में अचानक आग लग गई जिससे लाखों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि भीतरो के बांध के उत्तर दिशा में आग लग जाने से वन क्षेत्र में खड़ी संपदा एवं जंगल के जीव जंतु जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पाटन वन अधिकारियों को दी और पहाड़ में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया, जब तक वन अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग कैसे लगी इसके बारे में तो पता नहीं चला परंतु वन क्षेत्र में लापला घास होने के कारण आग बेकाबू हो गई जिस पर घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। गर्मी के मौसम में हर साल पाटनवाटी क्षेत्र के जंगलों में आग लग जाती है तथा लाखों रुपए की वन संपदा एवं जीव जंतु जलकर जलकर राख हो जाते है, परंतु वन विभाग के आला अफसरों का इस तरफ कोई कठोर प्रयास नहीं उठाए जाने से हर वर्ष वन संपदा को नुकसान हो रहा है , और ना ही वन विभाग के पास इस तरह के कोई संसाधन है की जंगलों में आग लगने के बाद आसानी से आग पर काबू पाया जा सके।
भीतरो के पहाड़ों में लगी आग वन संपदा जलकर हुई खाक
April 29, 2021
0