पाटन -(बबलू सिंह यादव)ग्राम पंचायत छाजा की नांगल में इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए भामाशाह द्वारा स्कूल विकास समिति के लिए योगदान देना शुरू हो गया है इसी क्रम में प्रधानाचार्य विवेक जांगिड़ ने बताया कि भामाशाह श्री जय राम यादव व श्री राम यादव निवासी ढाणी अहिरान ने विद्यालय में मुख्य गेट के पास दो गेट,रेलिंग, टाइल व सौन्दर्यकरण हेतु एक लाख रुपये की घोषणा कर आज प्रधानाचार्य विवेक जांगिड़ चैक प्रदान किया। इस अवसर पर श्री यादव का सम्मान किया गया।प्रेरक कैलाश यादव के साथ ही,मुक्ति लाल यादव विद्यालय का पूरा स्टाफ जय प्रकाश यादव,दिनेश जांगिड़,लीलाराम यादव,रामस्वरूप, रोहिताशव, राजेश स्वामी,बाबूलाल मीणा, शिव कुमार ,सोनू कुमार,अविनाश,आशीष मीना,सोनू योगी,बाला देवी,सुमन शर्मा ,विक्रम,सरोज साई सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री यादव ने पूर्व में भी विद्यालय को झूले,गेट,cctv कैमरो के लिए ढाई लाख रुपये दे चुके हैं।
छाजा की नांगल इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए भामाशाहों का योगदान शुरू
April 07, 2021
0