कपिल अस्पताल में आपातकालीन वार्ड में तोड़फोड़, कोतवाली पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया
April 02, 2021
0
नीमकाथाना। कपिल अस्पताल में शुक्रवार को इमरजेंसी पर्ची वार्ड में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। लोगों ने युवक को पकड़ लिया और अस्पताल में बिठा लिया वहीं सूचना पर अस्पताल के पीएमओ डॉ जीएस तंवर ने मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपी को कोतवाली थाने लेकर आई जहां युवक से पूछताछ कर रही है। कपिल अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने स्टाफ के साथ बदतमीजी की इसके साथ ही इमरजेंसी क्वांटर पर तोड़फोड़ कर दी जिससे पर्ची काउंटर का गेट का शीशा टूट जिससे आरोपी युवक के भी हाथ में चोट आई वहीं दूसरी ओर काम कर रही महिला कर्मी के चेहरे पर चोट आई है गनीमत रही कि महिला को ज्यादा नहीं लगी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। नीमकाथाना कपिल अस्पताल में इमरजेंसी क्वांटर पर सीनियर सिटीजनो के लिए पर्ची काटी जाती है लेकिन बीच में कई बार लोग पर्ची कटवाने से ऐसी विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है।