नीमकाथाना (अशोक कुमार स्वामी)। भूदोली के वार्डपंच व ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी से गलत कार्य के लिए प्रेरित करने को लेकर जिला कलेक्टर सहित विधायक, एसडीएम, विकास अधिकारी एवं जिला परिषद अधिकारी को ज्ञापन भेजा। जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत भूदोली में राजनीति विपक्षी दल के कुछ लोग गलत कार्य हेतु ग्राम विकास अधिकारी को परेशान करते हैं। कहते हैं कि हमारा कहना नहीं मानने पर हम तुम्हारा तबादला करवा देंगे। जबकि सच्चाई यह है कि ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय समय पर रोज उपस्थित होते हैं वह पूरे दिन कार्यालय में ही रहते हैं आमजन की समस्या का समाधान भी करते हैं। लेकिन कुछ लोगों द्वारा फर्जी कार्य करवाने को कहा गया लेकिन नहीं करने पर तबादलें की धमकी दी गई। और विकास अधिकारी को शिकायत भी की है। ग्रामीणों ने कहा की कुछ लोगों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को परेशान किया जा रहा है एवम् पंचायत के कार्य में बाधा डालते हैं। ज्ञापन में मांग की है की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे यहां ग्राम विकास अधिकारी से आमजन खुश है आमजन को कोई आपत्ति नहीं है। इस दौरान वार्डपंच बीरबल मीणा, केसरी देवी, जगदीश, शांति देवी, पूर्णदास स्वामी, कमलेश मीणा, भवानी सिंह, जितेंद्र, सुनीता, पूर्व सरपंच शंकरलाल गैसका, दीपक शर्मा, हरफूल मीणा, पूर्व वार्ड पंच मुकेश सहित ग्रामवासी मौजूद रहें।
भूदोली वार्डपंचों सहित ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी के पक्ष में जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजा
April 08, 2021
0