पाटन (बबलू सिंह यादव) श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को ग्राम पंचायत मोकलवास, झरिंडा में एक करोड़ 66 लाख 22 हजार रुपए की जल परियोजना का उद्घाटन किया व ग्राम पंचायत दीपावास से चोखाला मोड़ तक सड़क का उद्घाटन किया। ग्राम पंचायत टोडा से बुजा तक की सड़क का उद्घाटन करने के साथ ही उपलाबांद में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया। विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत अपने मित्र मास्टर नाथूराम गुर्जर के घर एक सवामणी समारोह में नानकवास पंहुचे जहां उनकी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने विधायक शेखावत से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। लगभग 2 घंटे अपने मित्र के घर बैठकर अपनी विधानसभा क्षेत्र की हर समस्याओं के निस्तारण के बारे में अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संतोष मीणा, गौरी शंकर शर्मा, करणी सेना उपाध्यक्ष हाकम सिंह दीपावास, टोडा पूर्व सरपंच रमेश कुमावत, पूर्व सरपंच मोकलवास सीताराम हथवाला, कैलाश शर्मा, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे
विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने किया जल परियोजना का उद्घाटन
April 11, 2021
0