पाटन (बबलू सिंह यादव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत डाबला गांव की 40 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला का जीलो सीएससी में 26 अप्रैल को सैम्पल लिया गया था जिसकी बुधवार को पोजिटिव रिपोर्ट आई थी। गुरुवार को महिला के परिजन महिला को सरकारी अस्पताल पाटन लाए जंहा उपचार के दौरान महिला ने दम तौड दिया। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अमित कुमार यादव के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार महिला को पीपीई किट में पैक कर पुलिस की मौजूदगी में शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही चिकित्सा अधिकारी ने परिजनों एवं ग्रामीणों से अपील की है कि इस बिमारी में सावधानी बरतें ताकि कोरोना की चपेट में आने से बच सके।
डाबला में चालीस वर्षीय महिला की मौत, बुधवार को आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट
April 29, 2021
0