प्रशासन सख्त@बेवजह घूमने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए करीब 11 जनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा, 6 दुकानों को किया सीज
May 03, 2021
0
नीमकाथाना। महामारी रेड अलर्ट- जन अनुशासन पखवाडे के तहत सोमवार से प्रशासन ने ओर ज्यादा सख्ती शुरू कर दी। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी, नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा ने जाब्ते के साथ शहर का दौरा किया। इसके साथ ही अनावश्यक रूप से घूमने वाले एव बाइक एवं गाड़ियों में सवार व्यक्तियों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए करीब 11 लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा गया। इसके साथ ही कई लोगों के चालान काटे गए और कई वाहनों को भी जप्त किया गया। साथ ही प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले। राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें। पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए प्रशासन की ओर से सख्ती की गई है। अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही कई वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए। वहीं दूसरी ओर कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी व नगरपालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में मैराथन, केंटीन, घर सुपर मार्केट, नाईस कलेक्शन, विजय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक सहित करीब 6 दुकानों को सीज किया गया। ये दुकानें प्रतिबंध होने के बावजूद चोरी छुपे खुल रही थी।