नीमकाथाना में 12 एवं पाटन में 5 लोगों को किया क्वारंटाइन, पुलिस ने बेवजह घूमने वाले वाहनों के काटे चालान
May 04, 2021
0
नीमकाथाना/पाटन। राज्य सरकार द्वारा जारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत मंगलवार को उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, शहर कोतवाल राजेश डूडी, नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा ने पुलिस जाब्ते के साथ बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 वहीं पाटन में 5 लोगों को नीमकाथाना के क्वारंटाइन सेंटर भेजा। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ सोमवार को 11 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई इसके साथ ही मंगलवार को 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजा जहां पर उनके सैंपलिंग करवाई जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही नायब तहसीलदार एवं पाटन पुलिस ने जांच के दौरान बेवजह घूमते हुए पांच युवकों को नीमकाथाना के क्वारंटाइन सेंटर में भिजवाया है। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान पाटन बस स्टैंड पर 11 बजे बाद जांच के दौरान कई वाहनों के चालान काटे गए एवं कई वाहनों को वापस भेजा गया। गौरतलब है कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक एवं बहुत तेज गति से बढ़ रही है, ऐसे में मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई जा रही है। इस के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा अभियान चलाकर आमजन को घरों में रहने की अपील की है, जिससे संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके। उसके बावजूद भी कुछ लोग बेवजह अपने घरों से निकलकर सड़कों पर, बाजारों में घूम रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। ऐसे में राज्य सरकार एवं प्रशासन आमजन से अपील कर सरकार के आदेशों की पालना करने हेतु कह रहा है।