नीमकाथाना। क्षेत्र में लॉक डाउन के चलते राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेवजह घूमने वालों पर सख्त पुलिस कार्रवाई की जा रही हैै। उसी के तहत कोतवाली पुलिस अधिकारी राजेश कुमार डूडी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेवजह जो भी व्यक्ति घूमता पाया गया उनको हाई स्कूल कोरोनटाइन सेंटर भेजा गया। कुल 29 जनों को पकड़कर पुलिस द्वारा गजानंद मोदी हाई स्कूल भेजा गया और बेवजह नहीं घूमने की सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही पुलिस ने मुख्य बाजार में 10 कोविड- चालान काटे और तीन मोटरसाइकिल जब्त किए है। इसके साथ ही पुलिस टीम ने सिरोही गाव मे फ्लेग मार्च किया। गौरतलब है कि क्षेत्र में अनेक लोग बेवजह घूमते रहते हैं और कोरोनावायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन अधिक मात्रा में फैलता जा रहा है जिससे हॉस्पिटल सहित अनेक जगहों पर काफी भीड़ मरीजों की देखने को मिलती है गंभीर स्थिति मे आमजन मे कुछ लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं जो बिल्कुल गलत है अगर कोई बेवजह घूमता अनावश्यक रूप से पाया गया तो उसको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
शहर में बेवजह घूमने वाले 29 लोगों को पुलिस ने आइसोलेशन सेंटर भेजा, 10 चालान काटे तीन वाहन जब्त
May 16, 2021
0