पाटन। कस्बे के धांधेला रोड स्थित एक ई-मित्र संचालक पर नियमों की पालना नहीं करने पर उपखंड अधिकारी द्वारा 3 हजार रुपए का जुर्माना लगा कर 7 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। मामले के अनुसार ई मित्र संचालक गजेंद्र सैनी के खिलाफ कई शिकायतें थी जिस पर उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी को जांच सौंपी थी। जांच के दौरान एक बोगस ग्राहक बनाकर ई मित्र पर भेजा गया जहां सामने आया कि ई मित्र संचालक गजेंद्र सैनी द्वारा राज्य सरकार द्वारा निशुल्क घोषित योजनाओं में भी ग्राहकों से शुल्क लिया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने जुर्माना कार्रवाई के आदेश जारी किए।
ई मित्र संचालक पर लगाया 3 हजार का जुर्माना, सात दिन के लिए किया लाइसेंस सस्पेंड
May 06, 2021
0