नीमकाथाना। आधुनिक भारत और भारत में सूचना क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि व बलिदान दिवस मनाया गया। विधायक सुरेश मोदी ने अपने विधायक कोटे से एक नीमकाथाना ब्लॉक एवं एक पाटन ब्लॉक में एम्बुलेंस देने की घोषणा की। विधायक मोदी ने कहा की करोना को मध्य नजर रखते हुए उपखंड क्षेत्र काफी बड़ा है। जिससे आमजन को इलाज के लिए दूर से आने में दिक्कत होती है, एंबुलेंस मिलने से यहां पर मरीजों को आने जाने में परेशानी नही होगी। वहीं नगरपालिका में इंद्रा रसोई में जरूरतमंदों को दोनों वक्त का खाना और दवाईयों के किट वितरण किए। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, वृताधिकारी गिरधारी शर्मा, बीसीएमएचओ अशोक यादव, बीडीओ राजूराम सैनी, पाटन बीडीओ रेखा रानी व्यास, तहसीलदार सतवीर यादव, नगर अध्यक्ष मदन सैनी, सरपंच सुरेश खैरवा, घासीपुरा सरपंच प्रतिनिधि कैलाश स्वामी आदि मौजूद रहे।
स्व गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि मनाई, विधायक मोदी ने कोटे से दो एंबुलेंस देने की घोषणा की
May 21, 2021
0