नीमकाथाना। कोतवाली व सदर पुलिस द्वारा नयाबास में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा कोरोना संक्रमण व अवैध शराब रोकथाम को मध्य नजर रखते हुए अवैध गतिविधियों व अवैध शराब के खिलाफ विशेषरूप से कार्रवाई किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए।जिसकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार पुलिस द्वारा सदर थानाधिकारी कस्तूर कुमार पुलिस जाप्ते के साथ नयाबास में फ्लैग मार्च निकाला। वहीं पुलिस ने अवैध शराब के सम्भावित स्थलों पर दबिश दी। जहां कच्ची हथकढ़ शराब बनाने के काम आने वाले लगभग 500 लीटर वास को मौके पर ही नष्ट किया गया। मकान कैलाश उर्फ कालू उर्फ असली पुत्र अमर सिंह निवासी नयाबास में मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब की रेड़ डाली गई। उक्त मकान में रखी हुई कुल 19 पेटी कुल 890 पव्वे अवैध शराब के बरामद किये। जानकारी करने पर उक्त अवैध शराब कैलाश उर्फ का लू उर्फ असली नयाबास के द्वारा बिक्री के लिए रखना पाया गया है। पुलिस को देख आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज कर जांच में जुटी। इस दौरान एसआई चेतराम, एएसआई सीताराम सउनि, धर्मपाल, जयराम, सुनिल कुमार, रामकरण, मनोज, प्रदीप, जितेन्द्र, संदीप, अशोक, रोहिताश, विनोद, पुष्पेन्द्र, रजनी, सुनीता सहित आरएससी जाब्ता मौजूद रहा।
कार्रवाई@ नयाबास में कोतवाली व सदर पुलिस ने जाप्ते के साथ निकाला फ्लैग मार्च, अवैध शराब के 890 पव्वे जप्त, आरोपी मौके से फरार
May 18, 2021
0