नीमकाथाना। कोविड महामारी में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए शिक्षक संगठन रेसला व रेसा-पी की स्थानीय इकाई ने संपूर्ण लोक डाउन अवधि मे व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर करीब दो लाख रुपए जुटाए है। इस राशि में से उपखंड प्रशासन को दो ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर खरीदकर राजकीय कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना में देने के लिए उपलब्ध करवाए हैं। जिला मंत्री प्रवीण मिठारवाल ने बताया कि रेसला की इस मुहिम मे रेसा-पी,रेस्टा व अन्य कई शिक्षक संगठनों के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर योगदान किया तथा बताया की रेसला की ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने रेसला व रेसा-पी की इस मुहिम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।