नीमकाथाना। सिरोही में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपखंड अधिकारी के सानिध्य में हुई मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई की बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सिरोही में सम्पूर्ण लोकडॉउन लगाया जाए। इस पर उपखंड अधिकारी ने पुलिस अधिकारी राजेश डूडी विकास अधिकारी राजूराम सैनी चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक यादव सरपंच जयप्रकाश साथ स्वयं पैदल गश्त की। लॉकडाउन की पालना के निर्देश दिए। इस पर सरपंच,प्रधानाचार्य, पी एच सी प्रभारी व ग्राम सेवक डॉ मान सिंह गुर्जर उपसरपंच और वार्ड पंचो की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत में आम मीटिंग का आयोजन किया गया तथा सर्वसम्मति से 3 दिन का संपूर्ण लाेकडाउन लगाने की सम्मति प्राप्त की।इसमें आवश्यक दुकान के अलावा किसी भी प्रकार की कोई दुकान नहीं खोलने का निर्णय किया गया। आवश्यक दुकान में दूध की डेयरियों में केवल एक दुकान एक दिन खुलेगी। गाँव के बस स्टैंड पर ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता शाहरुख नेता सचिन अग्रवाल वीरेंद्र शेखवात दलीप अग्रवाल पवन कुमार शर्मा कैलाश निस्वार्थ भाव से ड्यूटी का जिम्मेदारी सौंपी गई। उपखण्ड प्रसासन की पहल पर सरपंच जयप्रकाश कस्बा ने अपने निजी खर्चे से 100 दवाइयों के किट निजी मेडिकल से और 2000 मास्क सिरोही अस्पताल को सौंपी गई इस मीटिंग में समस्त सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने सरपंच का आभार व्यक्त किया।
कोरोना के बढ़ते मामले को देख सिरोही गांव में तीन दिन का संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय
May 16, 2021
0