नीमकाथाना। शहर में अब बेवजह घूमने वालों की खेर नही इसके लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद ली। सोमवार से पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी। कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि से बेवजह घूमने वालों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर के खेतडी मोड़ , सुभाष मंडी रामलीला मैदान सहित अनेक स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें अगर कोई व्यक्ति ने सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन पालना नहीं करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर में कोतवाली पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद ली, बेवजह घूमने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
May 17, 2021
0