नीमकाथाना। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का एक दिवसीय दौरा रहा। नीमकाथाना पहुंचने पर उपखंड कार्यालय अधिकारियों की बैठक ली और सीकर में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट के बारे में भामाशाह को प्रेरित किया। उसके बाद राजकीय कपिल अस्पताल में बने कोविड सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सन्तोष जाहिर किया। साथ ही कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के हाल चाल जाने। अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मेडिकल टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही चतुर्वेदी ने अस्पताल के निरीक्षण के बाद गांवड़ी ग्राम पंचायत का दौरा किया जहां पर मोबाइल ओपीडी द्वारा कोविड सेम्पलिंग जांच के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही कोविड से गांवड़ी में से एक व्यक्ति की मौत होने पर मृतक के घर पर पहुंचकर परिवार जनों को सांत्वना दी। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, बीसीएमएचओ अशोक यादव, पीएमओ डॉ जीएस तंवर, कोविड प्रभारी एसआर दायमा, नगरपालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
डीएम चतुर्वेदी ने राजकीय कपिल अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
May 21, 2021
0