नीमकाथाना (अशोक कुमार स्वामी)ग्राम पंचायत भूदोली में कोविड कोर कमेटी की मीटिंग आयोजित हुई। सदर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। कमेटी ने दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया। वहीं शनिवार व रविवार को पूर्ण रुप से बंद रहेगा। आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेगी। संपूर्ण पंचायत में सैनिटाइजर करवाया गया। सभी ग्राम वासियों से अपील की गई कि घरों से बाहर नहीं निकले। संपूर्ण लॉकडाउन की जो पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से अपील की गई है कि लॉकडाउन का पालन करें व ग्राम पंचायत का सहयोग करें। सदर थानाधिकारी कस्तूर कुमार ने ग्राम पंचायत में फ्लैग मार्च निकालकर घरों से बाहर नहीं निकलने सोशल डिस्टेंसिंग पालना करने एवं बार-बार सैनिटाइजर से हाथ धोने को लेकर अपील की। इस दौरान सरपंच दिनेश जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी केलाश सैनी, प्रिंसिपल रोहिताश मीणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी, हीरा लाल मीणा, उमेद सिंह, दीपक शर्मा, कैलाश चंद यादव, विजय कुमार मीणा आदि लोग मौजूद रहे।
भूदोली में दो दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन, सदर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
May 22, 2021
0