नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने सस्ते दामों में कछुवा खरीदकर महंगे दामों में बेचने के बहाने लाखों रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा सम्पति संबंधी अपराधी का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी व सम्पत्ति बरामदगी के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसकी पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भागव व पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में पाटन थानाधिकारी बृजेशसिंह तंवर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें हरिराम, शंकर लाल, राकेश कुमार, देशराज, विकास को शामिल किया गया। थानाधिकारी तंवर ने बताया कि 20 मई को परिवादी किशोरीलाल पुत्र रामचन्द्र निवासी कांकड़ा का तिबारा तन दरीबा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि मेरा लड़का मनोज व दिनेश ग्राम नाथूपाला तन डोकन में किशनलाल बावरिया के घर पर बिजली फिटींग का कार्य करने के लिये आते थे इस कारण किशनलाल से जानकारी हो गई किशन लाल बावरिया ने इन दोनों को झांसे में लेकर सस्ते रुपये में कछुता प्राप्त कर महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा दिलाने के सपने दिखाये इन दोनों को अपने साथ लेकर अपने साथियों से कछुआ मंगवाकर इनसे 4 लाख रुपये प्राप्त करने को मरा हुआ बलाकर रुपये वापस नहीं लौटाये रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसपर पुलिस ने धारा 420, 406, 506, 120 बी आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। टीम द्वारा घटना के बाद से ही आरोपीगणों की तलाश हेतु आसूचना संकल कर मुखवीर की सूचना पर आरोपी किशन लाल पुत्र प्रकाश चंद बावरिया निवासी पाटन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से रुपए बरामद कर अनुसंधान कर रही है।
सस्ते दामों में कछुवा खरीदकर महंगे दामों में बेचने के बहाने लाखों रुपये की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
May 21, 2021
0