नीमकाथाना। कोरोना महामारी को लेकर कोवैक्सीन सेंटर राजकीय एसएनकेपी महाविद्यालय नीमकाथाना में सरकार द्वारा निःशुल्क को वैक्सीन शिविर समय-समय पर सुचारू रूप से किया जा रहा है। वहीं उपखण्ड क्षेत्र में 25 मई को लगे वैक्सिन सत्र पर राजनैतिक पहुंच के चलते सैकड़ों लोगों को वैक्सीन सेंटर से अतिरिक्त जनाना अस्पताल में अध्यापकों के नाम से अन्य लोगों के वैक्सीन लगाई गई जबकि कार्मिकों को पूर्व में ही वैक्सीन लग चुकी। प्रार्थी जुगल किशोर वार्ड नं 06 नीमकाथाना ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वैक्सीन लगाने के जारी आदेश से आज दिनांक तक खराब हुई वैक्सीन की जांच तथा चंद मिनटों में हो रहे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के बारे में भी उपखण्ड अधिकारी को अवगत करवाया है। वहीं शहर के आमजनों में जन चर्चा है कि राजनैतिक लोगों द्वारा अपने राजनैतिक लाभ की नियति से कोवैक्सीन कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभा रहे है तथा एक शीशी वैक्सीन में करीब 10 लोगों की बजाय 11 से 12 लोगों के वैक्सीन लगाई जा रही है, जो शेष बढ़ी हुई वैक्सीन एवं खराब हुई वैक्सीन रिकॉर्ड की जांच होना आवश्यक है। प्रार्थी जुगल किशोर वार्ड नं 06 नीमकाथाना ने महामारी को लेकर को वैक्सीन सिस्टम पर गहनता से जांच करवाने की मांग की है जिससे उपखण्ड के लोगो का वैक्सिनेशन हो सके।
वैक्सीन सेंटर पर अनियमितताओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
May 27, 2021
0