नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने हसामपुर स्टैंड से चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा संपति संबंधी अपराधों का खुलासा कर वांछित अपराधियों को गिरफ्तारी व सम्पति बरामदगी के निर्देश दिए। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी बृजेश कुमार तंवर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें सहायक थानाधिकारी इंत्याज खां, राजेन्द्र, अनिल कुमार, सविता को शामिल किया गया। जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी को परिवादी रोशन पुत्र हजारी लाल निवासी रैला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि मोटरसाईकिल हसामपुर से चोरी हो गई। गाड़ी को लेकर हसामपुर कोई सामान लेने आया था लगभग दोपहर एक बजे होटल पर नाश्ता कर रहा था करीब 10 मिनट बाद से गाड़ी वहां से गायब हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसपर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना से आरोपी प्रदीप नेहरा उर्फ जगन पुत्र होशियार सिंह निवासी जाटवास को गिरफ्तार किया। प्रकरण में चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की जा चुकी है। आरोपी से अनुसंधान जारी है जिसमे कई और चौरियों के खुलासे होने की संभावना है।
पाटन पुलिस ने हसामपुर स्टैंड से चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया
May 12, 2021
0