सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला गिरफतार
May 03, 2021
0
नीमकाथाना। सदर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि रविवार दो मई को परिवादी खण्डेला निवासी ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि एक व्यक्ति द्वारा धर्म विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी की गई। जिसपर पुलिस ने धारा 295 भादस व 67 आईटी एक्ट थाना खण्डेला में दर्ज किया गया जिसका अनुसंधान सदर थानाधिकारी कस्तुर वर्मा ने जांच शुरू की। त्वरित कार्यवाही कर फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आरोपी बलबीर भारती को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिसको सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहाॅ से न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा के आदेश फरमाने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया जो न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहा था।