कुएं की मोटर निकालते समय हादसा, दो जनों की हुई मौत, सदर पुलिस जांच में जुटी
May 30, 2021
0
नीमकाथाना। सदर थाना अंतर्गत हरजनपुरा रोड़ गाटेरो की ढाणी में कुएं की मोटर निकालते समय दो लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर कुएं से दोनों को राजकीय कपिल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। शवों को मोर्चरी मे रखवाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भगेगा में स्थित गाटेरो की ढाणी में रविवार सुबह गांव के सोहन लाल गुर्जर के खेत में बने कुँए की मोटर खराब हो गई थी। उसे ठीक करने के लिए खेत में ही काम करने वाला धुड़ाराम कुएं में उतरा था। जब काफी देर तक अंदर से आवाज नहीं आई तो सोहनलाल को कुँए के अंदर उतर गया। काफी देर बाद सोहनलाल भी अंदर ही रह गया तो परिजनों ने गांव के लोगों को सूचना दी। वहीं सूचना के बाद उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल भी नीमकाथाना से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीण द्वारा ऑक्सीजन लगाकर कुएं में उतारा गया उसके बाद दोनों युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि दोनों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं है इसलिए यह भी हो सकता है कि कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो गई जिसकी वजह से यह लोग गिर गए हो और मौत हो गई हो। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वही घटना की जानकारी पर विधायक सुरेश मोदी भी मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली और परिवार के लोगो को सांत्वना देकर मदद का आश्वासन दिया। घटना को लेकर मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीडीओ राजूराम सैनी, सीओ गिरधारीलाल शर्मा, सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा मौजूद रहे।