नीमकाथाना। गावड़ी में अवैध शराब के खिलाफ उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने कार्यवाही कर मामले का खुलासा किया है। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार बोगस ग्राहक बनकर शराब की अवैध ब्रांच पर गए दुकान पर बैठे युवक से बीयर व शराब मांगी एक कार्टून बियर खरीदने के बाद महंगी शराब की डिमांड की दुकान पर बैठे युवक को कुछ समय लग गया। इसी दौरान टीम में शामिल तहसीलदार सतवीर यादव, सदर थाना अधिकारी कस्तूर निशांत पुलिस के जवानों के साथ पहुंच गए दुकान में रखी गई अवैध शराब के कार्टूनों को जप्त किया जाए। मामले में करीब 80 हजार रुपये की शराब पकड़ी इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए। जिला कलेक्टर को शिकायत की गई थी जिसपर कार्यवाही हुई।
शिकायत पर बोगस ग्राहक बन एसडीएम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की, एक आरोपी गिरफ्तार, दो मौके से भागे
May 12, 2021
0