भूदोली में सम्पूर्ण लॉक डाउन की पालना, बाजार बंद रहे
May 22, 20210 minute read
0
नीमकाथाना(अशोक स्वामी) निकट ग्राम भूदोली में दो दिवसीय लॉक डाउन की पालना सख्त नजर आईं। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए लॉक डाउन बाजार पूर्णतया बंद रहे। सरपंच दिनेश जांगिड़, प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा, विनोद सैनी, रघुवीर सिंह तंवर, ने मुख्य बाजार, बस स्टैंड, किरो की ढाणी, दुलाई, खोरा, ढाणी हरिसिंह की, ढाणी नली वाली, जोहड़ा उपरली का जायजा लिया। सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा सहित पुलिस जाप्ते ने पूरे गांव में फ्लैग मार्च निकालकर लॉक डाउन की पालना करने पर ग्रामीणों की सराहना करते सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।