बदलता समाज नई शुरुआत@ दहेज रूपी कुप्रथा को नकारते हुए शगुन में एक सौ एक रुपए लेकर मिशाल दी
May 12, 2021
0
नीमकाथाना(अशोक कुमार स्वामी) निकटवर्ती ग्राम भूदोली में राजपूत समाज ने एक मिशाल कायम की है। बदलता समाज नई शुरुआत करते हुए बड़ी कोटड़ी निवासी दीपक सिंह पुत्र सूबेदार मेजर ओमप्रकाश सिंह ने अपनी शादी में ग्यारह लाख इक्कीस सौ इक्कीस रुपए अस्वीकार करते हुए शगुन में केवल नारियल और एक सौ एक रुपए लेकर समाज में फैली दहेज रूपी कुप्रथा को नकारते हुए नई मिशाल दी। सिंह की इस सोच से समाज एवं युवाओं के लिए मिसाल है।