नीमकाथाना। राजस्थान वर्किंग मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन और ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन ने पत्रकारोंं उनके परिजनों के टीकाकरण अलग कैंप लगाकर करने को लेकर मुख्यमंत्री, सीकर जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी को ईमेल जरिए ज्ञापन भेजा। प्रदेश प्रधान महासचिव हरी किशन राव और जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत ने मांग की है कि सीकर हेड क्वार्टर पर जिस प्रकार पत्रकारों व उनके परिजनों को कोविड-19 टीकाकरण अलग से कैम्प लगा कर करवाया गया है उसी प्रकार सीकर जिले के समस्त उपखंड कार्यालय पर कार्य करने वाले पत्रकारों को भी व उनके परिजनों को भी टीकाकरण की सुविधा दी जाए।
ज्ञापन में बताया गया है कि कई पत्रकार 45 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं व उनके परिजन भी 45 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं उनको टीकाकरण की प्रथम डोज लग चुकी है तो उनके लिए दूसरी डोज व 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु तक के पत्रकारों व उनके परिजनों को प्रथम डोज की व्यवस्था उपखंड स्तर पर करवाई जाए, क्योंकि पत्रकार भी पुलिस व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आमजन में करोना को लेकर जागृति फैलाने व विभिन्न खबरों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य करते हैं, ऐसे में पत्रकारों व उनसे उनके परिजनों के भी संक्रमण होने का खतरा अत्यधिक बना रहता है अतः जिला कलेक्टर से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सीकर जिला हेड क्वार्टर पर जिस प्रकार पत्रकारों व उनके परिजनों के टीकाकरण की व्यवस्था अलग से कैम्प लगा कर की गई थी उसी प्रकार हर उपखंड स्तर पर ऐसी व्यवस्था हो।