लॉकडाउन की पालना करवाने को लेकर उपखंड अधिकारी सहित पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
May 09, 2021
0
नीमकाथाना। कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव, नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा एवं कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना की अपील की गई।कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में कल से लगने वाले लॉक डाउन को लेकर रामलीला मैदान से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को घरों में रहने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं दूसरी ओर सदर थाना अधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया।