नीमकाथाना। क्षेत्र में कोविड़ सेंटर बनाने एवं आपातकालीन ऑक्सीजन रिफलिंग को लेकर आस्था जन कल्याण सेवा समिति (एनजीओ) ने जरिए उपखंड अधिकारी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। समिति अध्यक्ष जुगल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल कोरोना महामारी को लेकर नीमकाथाना क्षेत्र में तत्कालीन कोविड सेंटर बनाया जावें। कोविड सेंटर के अभाव में क्षेत्र में कोविड रोगियों को भर्ती की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। जिससे चिकित्सकों द्वारा भर्ती सुविधा के अभाव में सीकर जयपुर रैफर किया जा रहा हैं। जिससे रोगियों को ऑक्सीजन लेवल नीचे चले जाने से मौतें हो रही हैं। क्षेत्र में कई कोविड मरीज पाॅजिटिव से नेगेटिव आने के बाद उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे जाने से ऑक्सीजन के अभाव में मौतें हो रही हैं। ऐसे में अतिरिक्त आपातकालीन ऑक्सीजन रिफलिंग की व्यवस्था की जावें जिससे ऑक्सीजन अभाव में मरीजों की मौतें रूक सकें।
कोविड़ सेंटर बनाने एवं आपातकालीन ऑक्सीजन रिफलिंग को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा
May 06, 2021
0