सांवली अस्पताल का दबाव कम करने के लिए शिक्षामंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने शुरू की कवायद
जिले को अधिक मिलेगा ऑक्सीजन व इंजेक्शन का कोटा
सीकर. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जिलेवासियों के लिए राहत की खबर है। जिले में जाजोद, फतेहपुर, दांतारामगढ़ व नीमकाथाना में जल्द कोविड सेंटर शुरू होंगे। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह कवायद पूरी कर ली है। जिले में चार नए कोविड अस्पताल शुरू होने से सांवली अस्पताल पर दवाब कम होगा। ब्लॉक के कोविड अस्पतालों में कम गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। गंभीर होने पर ही सांवली अस्पताल में रैफर किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्री ने जिले को अतिरिक्त ऑक्सीजन का कोटा दिलाने के लिए राज्य सरकार तक बात पहुंचाई है। इस पर रींगस सहित अन्य सेंटरों से शनिवार से सीकर को अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने की बात पर सहमति बनी है। ऐसे में नए कोविड सेंटर्स को भी ऑक्सीजन मिल सकेगी। इसके अलावा इन सेंटर्स को इंजेक्शन सहित अन्य आवश्यक संसाधन मुहैया करवा दिए है। इस मामले में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन भी संसाधनों की आवश्यकता है वह बताए जिससे राज्य सरकार स्तर पर बातचीत कर समाधान निकाला जा सके।