नीमकाथाना। हरी लकड़ियों से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया। वन विभाग रेंज नीमकाथाना गस्ती दल प्रभारी रवि सिंह भाटी ने रात्रि गस्त के दौरान गणेश्वर गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया। रेंजर श्रवण कुमार बाजिया ने जानकारी देते बताया की रात्रि गस्त में गणेश्वर गांव से पंच मे हरी लकड़ियों का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की ट्रेक्टर ट्रॉली में नीम,खेजड़ी,रोंज पेड़ों की लकड़िया भरी है वही रेंजर श्रवण कुमार बाजिया ने बताया की क्षेत्र में गैर वानिकी गतिविधियों पर अंकुश लगा रहे इस हेतु गश्त जारी रहेगी।
वन विभाग ने हरी लकड़ियों से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की
May 25, 2021
0