भूदोली में जैविक विविधता दिवस मनाया
May 22, 2021
0
नीमकाथाना(अशोक स्वामी) निकट ग्राम भूदोली में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं नेशनल ग्रीन जिला सीकर के तत्वाधान में कोविड-19 की पालना के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जैविक विविधता दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल रोहिताश मीणा व स्कूल स्काउट अध्यापक महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में जैविक विविधता के बारे में जानकारी दी। इसके बाद कार्यक्रम के तहत परिंडे लगाए पोस्टर तैयार कर पौधारोपण मास्क बनाना नारा लेखन सहित अनेक कार्यक्रम किए गए। स्काउट अनिल वर्मा यशवंत सैनी आदि मौजूद रहे।