पाटन। इलाके में कोरोना संकट के मद्देनजर जन अनुशासन पखवाड़े के तहत शनिवार शाम को पाटन पुलिस ने एएसआई इंतियाज खान के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला। इसके तहत आमजन से घरों में ही रहने तथा व्यापारियों से दुकानें नहीं खोलने का आग्रह किया गया। कस्बे के मुख्य मार्गों से पुलिस कर्मी पैदल व पुलिस वाहन का काफिला मुख्य मार्गों से होते हुए मैन बाजार, गंज तथा डाबला रोड होते हुए वापस पुलीस थाना पाटन पहुंचे। इसके साथ ही कोरोना संकट के दौर में सहयोग बनाने की बात भी कही गई। इस दौरान पाटन पुलिस टीम के साथ आरएसी के जवान भी फ्लैग मार्च में शामिल रहे। एएसआई इंतियाज खान ने बताया कि महामारी की रोकथाम का सिर्फ एक ही उपाय है कि, सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने घरों में रहें। अनावश्यक घर से न निकले। सरकार की गाईडलाइन की पालना करे। वहीं गलियों में झुंड बनाकर बैठे या घूमते मिलने पर पकड़कर 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन सेंटर भिजवा दिया जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
May 08, 2021
0