पाटन(दीपक सिंह)पाटन पुलिस ने जन्मदिन पर तलवार से केक काटने व हवाई फायर कर दहशत फैलाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा प्रकरण में चाहि अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियारों की बरामदगी हेतु प्राप्त आदेशों की पालना में रतन लाल भार्गव अति. पुलिस अधीक्ष नीमकाथाना व गिरधारी लाल शर्मा पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन मे पाटन थानाधिकारी बृजेशसिंह तंवर के नेतृत्व में ए.एस.आई. इन्त्याज खां, कांस्टेबल गजेन्द्र, देशराज, हंसराज की एक विशेष टीम गठित की गई और आस पास के थाना क्षेत्रों में तलाश कर लगातार पीछा कर मुखवीर की सूचना पर देईमाई पहाड़ियों में टीम ने पीछा कर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामपुरा की नदी में 1 अप्रैल को जन्मदिन पार्टी पर काफी संख्या में लड़कों को इकट्ठा कर तलवार से केक काटने, हथियार से फायर कर दहशत फैलाते हुये कुछ बदमाश लड़कों का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो जानकारी में आने के बाद पुलिस थाना द्वारा मुकदमा दर्ज कर एक विशेष टीम गठित की गई और आरोपीगणों की तलाश कर सचिन गुर्जर पुत्र लीलाधर गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी पांचूखरकड़ा, प्रदीप पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी खोरी तन सोहनपुरा गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रकरण में मुख्य अभियुक्त रूपचन्द गुर्जर निवासी दलपतपुरा सहित तीन अभियुक्तों को पूर्व में गिरफतार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी कटटा व एक तलवार बरामद की जा चुकी है। मुल्जिम सचिन के खिलाफ पूर्व के 2 प्रकरण दर्ज है।
जन्मदिन पर तलवार से केक काटने व हवाई फायर कर दहशत फैलाने में मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
May 29, 2021
0