नीमकाथाना। पाटन थाने में शराब ठेके पर आबकारी अधिकारी से धक्का मुक्की व फर्द फाड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आबकारी सीआई आशुतोष बगडिया ने पाटन थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कोविड 19 के मध्यनजर लॉकडाउन की पालना में ओचक निरीक्षण किया जा रहा था। ग्राम हसामपुर में मंदिरा दुकान खुली पाये जाने पर उक्त दुकान पर पहुचकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही थी। दुकान सवा एक बजे सोमवार को खुली पायी गई जिसके कारण मैने उपस्थित सैल्समैन पवन गुर्जर पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी बिहार के समक्ष उक्त दुकान में फर्द निरीक्षण भरी। उस समय दो अन्य व्यक्ति दुकान में उपस्थित थे। उपस्थित सैल्समैन पवन गुर्जर ने फर्द निरीक्षण पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया एवं फर्द को फाड़ दिया एवं मेरा फोन लेकर भाग गया। पाटन थानाधिकारी ब्रजेश तंवर ने रिपोर्ट के आधार पर राजकार्य में बाधा डालने एवं मोबाइल छीन कर ले जाने का मामला दर्ज कर अनुसंधान व आरोपियो की तलाश की जा रही है।
हसामपुर शराब ठेके पर आबकारी अधिकारी से अभद्रता, पाटन थाने में मोबाइल छीनने व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज
May 25, 2021
0