पाटन(दीपक सिंह)-पुलिस थाना पाटन इलाके में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान कोविड गाइडलाइंस की प्रभावी रूप से पालना करवाने तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब ड्रोन कैमरे की मदद से बेवजह घर से बाहर घूमने वालों पर नजर रखी जा रही है। कस्बे में रविवार को पुलिस ने ड्रोन कैमरा उड़ाकर कस्बे के मुख्यमार्गों तथा गलियों का जायजा लिया।थानाधिकारी बृजेश कुमार तंवर ने बताया कि कस्बे के बाजारों तथा गलियों में लोगों की भीड़ पर नजर रखने के लिए आधुनिक तरीके अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब पुलिस की गाड़ी आती है तो बाजारों तथा गलियों से लोग घरों में चले जाते हैं तथा बाद में वापस सड़कों पर आ जाते हैं। ऐसे में अब ड्रोन कैमरे की मदद से सभी पर निगरानी रखी जा रही है।साथ ही वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि यदि लोग नियमों की पालना नहीं करेंगे तो ड्रोन कैमरे की मदद से खींचे गए फोटोग्राफ से भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में उन्होंने लोगों से नियमों की पालना करने का आग्रह किया है। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि लॉकडाउन में लोग अपनी गलियों में घरों के बाहर भी बैठना नही छोड़ रहे हैं। जिन पर निगरानी के लिए पाटन पुलिस अब ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है। ड्रोन कैमरे के मदद से बिना किसी कारण बाहर घूमने वाले 5 व्यक्तियों को संस्थागत क्वांटाइन करवाया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार पाटन धर्मेंद्र स्वामी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
बेवजह घूमने वालों पर पाटन पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी, पांच लोगों को किया क्वांटाइन
May 16, 2021
0