नीमकाथाना। कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर एक गार्डन संचालक को भारी पड़ा यहां कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी एव नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा ने गार्डन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर ₹5000 का चालान काटा और गार्डन मालिक को सख्त हिदायत दी गई। दोबारा से अगर गाइडलाइन की पालन नहीं की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी बाग स्थित मिलन मैरिज गार्डन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये का चालान काटा गया और गार्डन मालिक को हिदायत दी गई कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें अगर दोबारा शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गाईडलाइन की पालना नहीं करने पर जुर्माना वसूला
May 06, 2021
0