नीमकाथाना न्यूज़ @ ख़बर का असर...
विधायक सुरेश मोदी ने कपिल अस्पताल में बने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के हाल जाने।
निरीक्षण के समय कोविड सेंटर में ऑक्सीजन बेड, मेडिसिन, वैक्सीन, कोविड जांच व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया, वहीं दूसरी ओर अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक मोदी ने कहा कि कपिल अस्पताल में बने कोविड सेंटर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं फिलहाल अस्पताल में 43 मरीज भर्ती है। कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, पीएमओ डॉ जीएस तंवर, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा, कोविड प्रभारी एसआर दायमा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
- नीमकाथाना न्यूज़ ने कल अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार Miss Rebecca Conway एवं द इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार Deep Mukherjee द्वारा नीमकाथाना हेल्थ सिस्टम पर की गई रिपोर्टिंग को प्रमुखता से कवर किया था।