श्रीमाधोपुर: कल श्री कृष्णा गौशाला पिथमपुरी में लॉकडाउन की विकट स्थिति को देखते हुए, सुनील यादव प्रीतमपुरी व रवि यादव ने गायों को तरबूज खिलाये।
सुनील यादव प्रीतमपुरी ने बताया की कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर इन गौशाला में गायो की सेवा कर पूण्य कमाया जा सकता, सभी लोग इस गौसेवा में आगे आये और पुण्य कमाये यह हमारा मानवीय धर्म है, मोके पर विक्रम यादव,कृष्ण यादव तथा नरेश चौधरी उपस्थित रहे ।